नवल निमावत ने किया 8 लाख रूपए का किराया माफ......

नवल निमावत राजस्थान के जिला दौसा के लालसोट से है जो पिछले 20 वर्षो से जयपुर में रह रहे है। नवल निमावत, सीताराम निमावत (शर्मा ) के सुपुत्र है। इनका रियल एस्टेट, डेरी, हॉस्टल और रेस्टोरेंट्स का बिजनेस है। इस लॉक डाउन में बहुत सारे समाजसेवी जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं। ऐसे में हमारे समाज के नवल निमावत भी सेवा में किसी से कम नहीं है। नवल निमावत की एक पुत्री और एक पुत्र है। पुत्री जिसका नाम है दीक्षा, दीक्षा अभी से अपने को अपने आपको आईपीएस दीक्षा के नाम से संबोधन करने पर ही जवाब देती है। दीक्षा ने एक दिन अपने पिता से पूछा कि पापा अपने जो किराएदार हैं वह लोग लॉक डाउन में किराया कैसे देंगे ? पिता को उसकी बात दिल को छू गई उन्होंने तुरंत फैसला लिया कि वह पिछले 2 महीने का किराया जो लगभग 8 लाख रूपए होता है, माफ कर रहे हैं। नवल निमावत पिछले लगभग 2 महीनों से भंडारा कर रहे हैं जिसमें 3000 लोग रोज भोजन कर रहे हैं। नवल निमावत ने वैष्णव चैनल को यह भी बताया कि किसी कारण से यह लॉक डाउन आगे भी बढ़ता है तो ऐसे में भी वह किराया माफ करने के लिए जरूर सोचेंगे नवल निमावत को हाल ही में राष्ट्रीय प्रवक्ता यूथ कांग्रेस के लिए चयनित किया गया है। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करे, इसी तरह की और भी रोचक पोस्ट पाने के लिए पेज को लाइक करे। वैष्णव टीवी न्यूज़, 15 मई 2020 *Online Vaishnav* *वैष्णव समाज ऐप* प्ले स्टोर से *डाउनलोड* करे | Link: goo.gl/yZpLBp *1500*+ *वैवाहिक बायोडाटा* 20,000+ *समाज बंधु* जुड़े हुए है | ???? *धन्यवाद* ????


